दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के भक्सी पेट्रोल पंप के पास एचपी गैस सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से गुरुवार की दोपहर 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस गैस वाले ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक भक्सी गांव के रामलखन डेरा निवासी 22 वर्षीय विकास खरवार दिलदारनगर बाजार से वापस घर जा रहा था। घर में महज दो तीन सौ मीटर की दूरी पर भक्सी पेट्रोल पंप के पास घर जाने के लिए ज्यों ही मुड़ा, सामने से तेज रफ्तार आ रहे एचपी गैस के ट्रक से उसकी जोरदार टक्टर हो गई। जिससे वह सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गया। यह देख लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ कर थाना ले गई।
वहीं लहूलुहान हालत में पड़े विकास को लोगों ने 108 नं एम्बुलेंस से पीएचसी जमानियां पहुंचाया। लेकिन तब तक युवक ने सिर से अधिक खून बहने के कारण अपना दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही विकास के परिजन पीएचसी पहुंचे और उसे मृत देखकर रोने बिलखने लगे।
मृतक विकास अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और बीते 4 नवंबर को हैदराबाद से घर आया था। पिता गुजरात के वापी में ट्रक चलाते हैं। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि गैस वाले ट्रक को कब्जे में लिया गया है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।