जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म के रेल पटरी के नीचे बुद्धवार की सुबह चलती ट्रेन से गिर कर एक रेल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। पीएचसी से रेफर होकर जिला अस्पताल जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बुद्धवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म से पूजा स्पेशल ट्रेन जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा एक रेल यात्री किसी कारणवश अनियंत्रित होकर स्टेशन के पैनल रुम के सामने रेल पटरी के अंदर चला गया। यह देख प्लेटफार्म पर अफरा तफरी मच गई।
ट्रेन के गुजरने के बाद रेल यात्रियों ने उसे घायलावस्था में उठाकर प्लेटफार्म पर रखा। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ स्टाफ ने 108 नं एंबुलेंस से घायल युवक को पीएचसी पहुंचाया। जहां सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसका प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृत रेल यात्री के मोबाइल पर फोन आने के बाद उसकी पहचान बिहार के गया निवासी 35 वर्षीय मिथुन मांझी पुत्र अलगू मांझी के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।