जमानियां (गाजीपुर )। स्थानीय स्टेशन चौकी पुलिस ने मंगलवार की शाम एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया।
स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम 7 बजे वह अपने हमराहियों के साथ कांशीराम शहरी आवास के पास नहर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी डिगरी नहर पुलिया की तरफ से नहर के रास्ते एक युवक पैदल आ रहा था। पुलिसकर्मियों को देख वह वापस मुड़ कर तेज गति से जाने लगा। शक होने पर उसे रुकने के लिए कहा गया तो वह भगाने लगा। इस पर दौड़कर उसे पकड़ लिया गया।
नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम 22 वर्षीय रानू कुमार बिन्द उर्फ मन्टू पुत्र इन्द्रदेव बिन्द निवासी ग्राम ताजपुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कारतूस सहित .315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ। जिसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे भेज दिया गया।