जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देवा बैरनपुर निवासी विशाल यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 31 अक्टूबर को भूमि विवाद को लेकर विपक्षी से विवाद हुआ था। इस मामले में सोमवार की सुबह अपने जमानतदारों को जमानत हेतु बुलाने जा रहा था तभी विपक्षी गोल बनाकर मेरे ऊपर लाठी-डण्डा व लोहे के कड़ा से हमे मारने पीटने लगे। जिससे मेरा सिर फट गया और मौके पर मैं बेहोश हो गया और मेरा मोबाइल भी तोड़ दिए। जिसे लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई है।
इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया की पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।