हत्या या आत्महत्या ? रेल पटरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अज्ञात युवक का शव

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के गड़ही गांव के पास रविवार की सुबह 6:30 बजे अप रेल पटरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह गड़ही गांव के पास अप रेल लाइन के किलोमीटर संख्या 709/21 व 23 के बीच में ग्रामीणों ने रेल पटरी पर करीब 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ देखा और इसकी जानकारी पेट्रोलिंग कर रहे की मैन को दी। मृतक सफेद रंग का बनियान, नीले रंग का शर्ट व काही रंग का हाफ लोवर पहना हुआ था, ट्रेन के टक्कर से उसका सिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था।

मौके पर मौजूद की मैन ने घटना की जानकारी स्टेशन के पैनल रुम में देकर शव को रेल पटरी से हटाकर किनारे किया और 7:40 बजे लाइन क्लियर किया। वहीं घटना की सूचना पाकर आरपीएफकर्मी अशोक यादव तथा दिलदारनगर जीआरपी के प्रधान आरक्षी मनोज कुमार ने घटना की जानकारी ली।घटनास्थल स्थानीय कोतवाली के सीमा क्षेत्र में होने के कारण सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई।

गौरतलब हो कि मृतक के शरीर से कीटनाशक दवा (संभवतः सल्फास) का तेज गंध आ रहा था और रेल पटरी पर जहां उसका शव पड़ा हुआ था, वहां सफेद झाग पड़ा हुआ था। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि शायद मृतक ने कीटनाशक दवा खाने के बाद रेल पटरी पर अपना सिर रख कर आत्महत्या कर लिया है या किसी ने जहर खिलाने के बाद आत्महत्या का रूप देने के के लिए उसका सिर रेल पटरी पर रख दिया हो। यह भी आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि शायद ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई होगी।

ट्रेन से कटने के बाद मृतक का सिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे उसकी कोई पहचान नहीं हो पाई है। इस संबंध में कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है, शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए शवगृह में रखवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *