जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के दैत्रावीर मंदिर के पास मंगलवार की शाम करीब 4 बजे बाइक और कार में हुई भीषण टक्कर में घायल दोनों बाइक सवार दोस्त टिकोला चौधरी और प्रदीप चौधरी निवासी नई बस्ती चौधरी मोहल्ला की मंगलवार की देर रात वाराणसी स्थित हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गईं।
दोनों घायलों के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भीषण सड़क दुर्घटना में हुई के दोनों की मौत के बाद बुद्धवार को मृतक प्रदीप चौधरी का पोस्टमार्टम वाराणसी में तथा टिकोला चौधरी का पोस्टमार्टम गाजीपुर में कराया गया।
बता दें कि मंगलवार की शाम स्थानीय क्षेत्र के नई बस्ती चौधरी मोहल्ला निवासी टिकोला चौधरी मंगलवार की शाम करीब 4 बजे अपनी अपाचे बाइक पर अपने बगलगीर दोस्त प्रदीप चौधरी को बैठाकर तेज रफ्तार से बड़ेसर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक कार में अनियंत्रित होकर उसने जोरदार टक्टर मार दिया।
इस भीषण दुर्घटना में बाइक चला रहा टिकोला जहां कार के शीशे में घुस कर गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं पीछे बैठा प्रदीप चौधरी करीब 15-20 फीट ऊपर हवा में उछल कर दैत्रावीर बाबा के मंदिर के ठीक सामने गिर कर घायल हो गया। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
जहां से रेफर होने के बाद परिजन उन्हें वाराणसी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए। जहां देर रात दोनों की इलाज के दौरान बारी बारी से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित मुहल्ले में कोहराम मच गया और दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई।