जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली के एक गांव में नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक जमानियां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि दूसरे गांव का रहने वाला एक युवक उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। बताया कि हमारे गांव में एक युवक अपने रिश्तेदारी में अक्सर आया जाया करता था। और हमारे घर के दरवाजे के सामने बार बार घूमा करता था। वह हमारी पुत्री के सम्पर्क में कब आ गया, कब उससे बातें किया इस बात का कभी पता नहीं चल सका। बीते 22 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे वह हमारी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया। हमने दोनों की खोजबीन कराई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। आरोपी युवक भी अपने घर से लापता है।
कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी राहुल पुत्र महिमा बिन्द निवासी रामपुर उर्फ सलेमपुर जमानियां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।