जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के बरूईन गांव से आगे गुरुवार की शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक अनियंत्रित ट्रक बेकाबू होकर एनएच 24 सड़क के किनारे तीन हरे पेड़ो को धराशाई करते हुए सड़क पटरी के नीचे चला गया।
बताया जा रहा है कि स्थानीय तहसील मुख्यालय की तरफ से सैय्यदराज की ओर जा रहा एक खाली ट्रक का चालक गुरुवार की शाम चार बजे बरुईन गांव के आगे तीन पेड़ को तोड़ते हुए सड़क पटरी के नीचे चला गया। वहीं इस घटना में तीन युवक मामूली रूप से घायल हो गए। यह देख आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक मुकेश यादव की पिटाई कर दी।
संयोग अच्छा रहा कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। घटना की सूचना पाकर स्टेशन चौकी प्रभारी पहुंचे और चालक सहित ट्रक को कब्जे में लिया। स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि घायल युवकों ने तहरीर दिया है। चालक नशे में ट्रक चला रहा था। घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।