जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी 11 वर्षीय बालक प्रतीक सिंह यादव पुत्र दिलीप सिंह यादव मंगलवार की शाम दुर्गा मंदिर के पास स्थित अहाता से नट बस्ती के रास्ते घर जाते समय लापता हो गया।
बुद्धवार की सुबह परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालक को खोजने में जुटी है। पुलिस ने बुधवार की सुबह अहाते के बगल स्थित कुंआ में भी खोजबीन कराई। बालक के अचानक लापता होने से परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान है।
कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर संबंधित ढहाराओं में केस दर्ज कर बालक का खोजबीन किया जा रहा