जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के महेवा गांव निवासी रजनीश गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर घर में चोरी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि बीते 4 अक्टूबर को वह अपने घर में ताला बन्द कर दवा कराने आव (बिहार) गया हुआ था। और घर के आँगन व बरामदे की सफाई हेतु उसकी चाभी अपने बड़े पिता के परिवार में देकर गया हुआ था, तब से बड़े पिता के घर के लोग उस घर में रोज झाड़ू लगाया करते थी।
बीते 6 अक्टूबर की सुबह 6.30 बजे बड़े पिता के परिवार की एक छोटी बच्ची झाडू लगाने गई तो घर के अन्दर के कमरों का ताला खुला हुआ था और बक्से पर बक्से के अन्दर रखे हुये गहनों की डिब्बियां खुली अवस्था में रखी हुई थी। यह देखकर बच्ची ने घर के लोगों को यह बात बतायी। लोग वहां पर पहुचे और घटना की सूचना मुझे दिये। घर आया तो पता चला कि बक्से में रखा गहना सोने की 4 झूमकी, 2 मंगलसूत्र,1, कान का आयरन, नाक की बड़ी नथिया, सोने की 1 चेन, हनुमान जी की लाकेट सहित चाँदी की 2 पैंजनी व दुकान, जो कि घर में ही स्थित है, से 3000/- रू० नगद चोरी हो गया है।
जब हमने इसका पता करना शुरू किया तो पता चला कि घटना वाली रात कुत्ते की भौकने की आवाज सुनकर पड़ोस के ही रामसुन्दर साह बाहर निकल कर जल रहे बल्ब की रोशनी में देखा तो 2- 3 लोग मेरे घर से निकल कर भाग रहे हैं। जिसमें से उन्होंने राजू यादव निवासी महेवा को ही पहचान पाये। इसे लेकर कोतवाली में तहरीर दी गयी है।
इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।