जमानियां (गाजीपुर)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय – बक्सर रेल खंड के बहोरा चंडील हाल्ट पर ट्रेन नं 13484 फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से बाईक टकराने से इंजन में बाईक फंस गया। जिसके कारण ट्रेन 15 मिनट तक खड़ी रही। मौके पर पहुंची दिलदारनगर आरपीएफ ने ट्रेन के इंजन में फंसकर परखच्चे उड़े बाईक को ट्रैक से हटाया तब जाकर ट्रेन आगे को रवाना हुई।
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम करीब सवा सात बजे बहोरा चंडील हाल्ट के पास डाउन लाइन से कोई बाइक चालक अपनी बाइक को रेल पटरी से क्रास करा रहा था। इसी दौरान तेज गति से फरक्का एक्सप्रेस आ गई। यह देख बाइक चालक बाइक छोड़ भाग निकला। ट्रेन की टक्कर से बाइक ट्रेन के इंजन में फंस कर कुछ दूर तक चला गया। जिससे तेज आवाज आने से ट्रेन के पायलट ने ट्रेन को रोका। इसके बाद इंजन में फंसी बाइक को बाहर निकाला। इस दौरान 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।
आरपीएफ निरीक्षक दिलदारनगर बाल गंगाधर ने बताया कि बहोरा चंडील हाल्ट के पास फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में बाइक फंसने से ट्रेन खड़ी हुई थी। क्षतिग्रस्त बाईक को कब्जे में लेकर मुक़दमा दर्ज किया जायेगा। बाईक किसकी है यह पता लगाया जा रहा है।