हाईवे सड़क पर बने गड्ढे में मिली मछलियां बना चर्चा का विषय

जमानियां (गाजीपुर)। पूर्वांचल के सर्वाधिक व्यस्त राष्ट्रीय राज मार्ग, सैय्यदराजा-जमानियां- गाजीपुर नेशनल हाईवे 24 पर स्थित जमानियां बाईपास रेलवे फाटक के पास बने बड़े बड़े गड्ढों में शुक्रवार की सुबह मछलियां दिखाई देने से लोगों में कौतूहल उत्पन्न हो गया।

रेल फाटक के आस पास के लोगों और बच्चों ने गड्ढ़े में गमछा डालकर मछलीयों को पकड़ते नजर आने लगे। लोगों में इस बात की चर्चा होने लगी कि एनएच 24 पर बने बड़े बड़े गड्ढों में छोटी मछलियां कहां से आ गई जबकि अगल बगल ना ही कोई तालाब है और ना ही कोई पोखरा है। ऐसे में हाईवे सड़क के गड्ढे में मछलियों का मिलना काफी चौकाने वाला मामला है।

फोटो – हाईवे सड़क पर बने गड्ढे में मछली पकड़ते लोग

लोगों ने बताया कि एनएच सड़क पर काफी समय से बाईपास रेल फाटक के पास उत्तरी तरफ सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिसमें बड़ा बड़ा गड्ढा बन गया है और आए दिन वाहन चालक गिर कर घायल होते रहते हैं। जिसपर एनएचएआई के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

इसी बड़े बड़े गड्ढे में गुरुवार की रात लगातार बारिश होने से गड्ढों में पानी भर गया और एनएच सड़क तालाब बन गया। और उसमें शुक्रवार की सुबह मछलियां नजर आने लगी जो चर्चा का विषय बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *