जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार क्षेत्र के बड़ेसर गंगा घाट पर दैत्रावीर बाबा मंदिर के पीछे शुक्रवार की सुबह करीब सवा नौ बजे उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब गंगा नदी के गहरे पानी में एक अधेड़ व्यक्ति डूबने लगा। जिसे घाट पर मौजूद नाविकों ने बचा लिया।
बताया जा रहा है कि दैत्रावीर बाबा मंदिर के पीछे गंगा नदी में एक अधेड़ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में डूब रहा रहा था। संयोग से घाट पर मौजूद किसी नाविक की नजर नदी के गहरे पानी में डूब रहे अधेड़ पर पड़ गई। यह देख उसने तुरंत नाव से पहुँच कर नदी में डूब रहे व्यक्ति को बाहर निकाल कर उसकी जान बचा ली और बेहोशी की हालत में उसे घाट पर ले आया। इसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गयी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। थोड़ी देर बाद ही अधेड़ की पहचान बड़ेसर नहर निवासी 55 वर्षीय अनिल कुमार सिंह के रूप हुई। लोगों ने उसे पीएचसी इलाज के लिए पहुँचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हालांकि अनिल कुमार सिंह किन हालातों में बड़ेसर घाट पर गंगा नदी के गहरे पानी तक पहुँच गये, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। डूबते वक्त अशोक सिंह लोवर और शर्त पहने हुए थे।