जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा मत्स्य पालन के लिए 10 गांवो में कुल 7.390 हेक्टेयर तालाबों का नीलामी 14 लाख 56 हजार में किया गया। इसके लिए तहसील सभागार में तहसीलदार रामनारायन वर्मा व मत्स्य विभाग की देखरेख में नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई।
जिसमें सबसे अधिक 6 लाख पांच हजार में देवैथा व 4 लाख 20 हजार में सरुझा गांव के तालाब की नीलामी की गई। इसके अलावा लहुवार, ढ़ढ़नी भानमलराय, रमवाल, नई बाजार उर्फ खरगसीपुर, पचोखर, दरौली व सोनवल गांव के तालाब की नीलामी हुई। तहसीलदार ने बताया कि तहसील अंतर्गत शेष चार गांव में तालाब की नीलामी अभी होनी है।