जमानियां (गाजीपुर)। असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या देवी मंदिर से दिव्य ज्योति के रूप में मशाल जलाकर महाराष्ट्र राज्य के परभणी जिला अंतर्गत मानवत कस्बे के आदिशक्ति ग्रुप के लोगों द्वारा 1030 किलोमीटर की दूरी तय कर पैदल यात्रा करते हुए रविवार की रात्रि फुल्ली गांव पहुंचा। जहां मशाल यात्रा को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
आदिशक्ति ग्रुप के सदस्य मोहन ठाकुर ने बताया कि हम लोग बीते 7 सितंबर को असम के गुवाहाटी स्थित प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर से ज्योति जलाकर मशाल के रूप में पैदल यात्रा करते हुए 1030 किमी की दूरी कर यहां तक पहुंचे है। यह यात्रा नवरात्र के पहले दिन मानवत परभणी महाराष्ट्र पहुंचेंगे और वहां पर दशहरे में पंडाल में माता की मूर्ति की स्थापना करेंगे और माता की ज्योति को इसी मशाल से प्रज्ज्वलित करेंगे।
उन्होंने बताया कि हमारे ग्रुप में कुल 25 सदस्य हैं जो बारी-बारी से मशाल ज्योति को लेकर पैदल चलते हैं और बाकी लोग साथ चल रही गाड़ी में आराम करते हैं और यह यात्रा लगातार चलती रहती है कहीं पर भी यात्रा रुकती नहीं है। यह यात्रा सैय्यदराजा से जीटी रोड पकड़ प्रयागराज होकर मध्य प्रदेश के रास्ते महाराष्ट्र को जाएंगे। हम लोगों का यह दसवां वर्ष है, हर वर्ष हम लोग देश के अलग-अलग शक्तिपीठों से ज्योति जलाकर पैदल चलते हैं और नवरात्र के पहले दिन माता की स्थापना करते हैं।