डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित 11 अधिकारियों का काटा एक दिन का वेतन

जमानियां (गाजीपुर)। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित 11 अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। वहीं बहादुरपुर में सड़क पर सीढ़ी व धनौता में चकरोड पर कब्जा की शिकायत पर जिलाधिकारी सख्त लहजे में हल्का लेखपाल सुभाष को फटकार लगाते हुए रविवार को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

बेटाबर कला में बिना मान्यता के प्राइवेट स्कूल के संचालन की शिकायत पर बीईओ सुरेंद्र सिंह पटेल को स्पस्टीकरण देने का निर्देश दिया। साथ ही नगर पालिका सभासद सचिन वर्मा ने नगर पालिका में साफ सफाई, पेयजल व प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को लेकर पत्रक दिया। जिसपर जिलाधिकारी ने इओ संतोष कुमार को समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।

संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने राजस्व विभाग से जुड़े 43, पुलिस विभाग से 18, विकास विभाग से 10, विद्युत विभाग से 3, समाज कल्याण से 2, शिक्षा विभाग से 2, आपूर्ति विभाग से 3, नगर पालिका से 8 व अन्य 4 प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमें कुल 93 प्रार्थना पत्रों में मात्र 08 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत व प्रार्थना पत्रों का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलम्ब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण करायी जाय।

उन्होंने आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को आगामी तीन दिवस में शत-प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से होती है। इसमे लापरवाही पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगे।

उक्त मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देश दीपक पाल, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार, तहसीलदर रामनारायण वर्मा एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *