लोन दिलाने के नाम पर फार्मासिस्ट ने लगाया लाखों रुपये का चूना

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय पशु चिकित्सालय के फार्मासिस्ट द्वारा लोगों को लोन दिलाने के नाम पर हजार दो हजार नहीं, बल्कि लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है।

जी हां, प्रदेश सरकार की नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत लोन दिलाने और उसमें 50 प्रतिशत छूट दिलाने के नाम पर स्थानीय क्षेत्र के दस किसानों ने कुल 28 लाख 24 हजार रूपये की ठगी करने का आरोप पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट बृजेश कुमार जायसवाल पर लगाया है। इसे लेकर गायघाट निवासी संत लाल यादव सहित पीड़ित दस किसानों ने एसडीएम अभिषेक कुमार व क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह को पत्रक सौंप कर फार्मासिस्ट पर कारवाई करते हुए रुपये दिलाने की गुहार लगाई है।

जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव के नेतृत्व में प्रार्थना पत्र सौंप कर संत लाल यादव ने बताया कि तहसील स्थित पशुपालन विभाग के एक फार्मासिस्ट द्वारा प्रदेश सरकार की नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लोन कराने और उसमे 50 प्रतिशत छूट दिलाने के नाम पर मुझसे 64 हजार रुपया बीते नवंबर 2023 को लिया था। लेकिन आज तक न तो लोन मिला और न ही मेरा रुपया मिला। मोबाइल पर बात करने पर फार्मासिस्ट रुपया देने से इनकार करता है।

इसी कड़ी में गड़ही गांव निवासी मनोज सिंह यादव ने 6 लाख 40 हजार, अंगद जगदीशपुर ने 4 लाख, रामाशीष ताजपुर मांझा ने 75 हजार, रामनगीना धानापुर चंदौली ने 4 लाख 50 हजार, लल्लन सिंह ताजपुर मांझा ने 5 लाख, यश यादव खिजिरपुर अलीनगर ने 50 हजार, छोटे लाल यादव जगदीशपुर ने 70 हजार, मनसा देवी दरौली ने 75 हजार व कृष्णा सिंह प्रहलादपुर ने 5 लाख रुपया दिया है।

पीड़ित किसानों का आरोप है कि पशु पालन विभाग के फार्मासिस्ट चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना के चमरौती, हनुमानपुर निवासी बृजेश कुमार जायसवाल द्वारा अपने को पशुपालन विभाग का चिकित्सक बताकर सरकार द्वारा संचालित नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लोन दिलाने और उसमे 50 प्रतिशत छूट दिलाने के नाम पर ठगी कर रुपया ले लिया है।

यही नहीं, पीड़ित लोगों द्वारा रुपये वापस लौटाने का दबाव बनाने पर ठग फार्मासिस्ट ने करीब सात लोगों को अपना चेक भी दिया है। लेकिन उसके खाते में रुपया नहीं होने पर सभी चेक बाउंस भी हो गया। पीड़ित लोगों ने बताया कि उस फार्मासिस्ट ने हम लोगों के अलावा कई और भी लोगों से लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *