जमानियां (गाजीपुर)। बिहार के दो एजेंटों द्वारा वीजा व फ्लाइट का टिकट बनाने के नाम पर स्थानीय क्षेत्र की एक महिला से 1 लाख 38 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में कस्बा के कानूनगो मोहल्ला नई बस्ती निवासी कुलसुम बानो ने 9 माह बाद पुलिस को मंगलवार को तहरीर दी। पुलिस ने एजेंट दिलशेर आलम निवासी ननदपुर देवलिया वार्ड नं 4 नरकटियागंज थाना शिकारपुर पश्चिमी चंपारण बिहार व अब्बास अली धर्मपुर साथी पश्चिमी चंपारण बिहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि उसके पति मुहम्मद को रोजगार के लिए कजाकिस्तान भेजने के लिये वीजा उपलब्ध कराने हेतु एजेंट दिलशेर आलम व अब्बास अली ने ‘फोन पे’ से 1 लाख 38 हजार रुपये लिये और इन दोनों व्यक्तियों ने जाली व फर्जी वीजा तथा एयर टिकट उपलब्ध कराकर ठगी का शिकार बना लिया।
वास्तविकता जानने के बाद उन दोनों व्यक्तियों ने ली गयी धनराशि को वापस करने में अब तरह-तरह की बहानेबाजी करते हैं तथा कार्यालय के संचालक वसीम मलिक द्वारा कहा जा रहा है कि दोनों एजेन्टों से मेरा कोई संबंध नहीं है ना ही मैं उन्हें जानता व पहचानता हूँ। यह घटना 23 जनवरी 2024 की है । कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया पीड़िता के तहरीर पर एजेंटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।