दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के देहवल गांव के ग्रामीणों व ग्राम प्रधान की तत्परता से ट्रेन से गिरकर घायल एक युवक की जान बच गई।
ककरही डेरा के पास भोर में शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर अप लाइन किनारे बुद्धवार की सुबह खून से लतपथ 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान इनाम खां को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने घायल युवक को ग्रामीणों के सहयोग से निजी चिकित्सालय ले गए। लेकिन वहां से चिकित्सक ने घायल युवक को सीएचसी भदौरा भेज दिया।
ग्राम प्रधान युवक को 108 एम्बुलेंस से लेकर सीएचसी भदौरा पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक के पास से 1600 रुपए और इयर फोन पाया गया। ग्राम प्रधान ने बताया की सिर व गले में गंभीर चोट लगने से युवक कुछ बोल नहीं पा रहा था। घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गयी लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा।