45.450 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बिहार के 7 युवक गिरफ्तार

दिलदारनगर (गाजीपुर)। आरपीएफ व अपराध सूचना शाखा दानापुर की टीम ने मंगलवार की शाम ट्रेन नं 12791 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में 45.450 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 7 तस्करों को पकड़ लिया। सभी के खिलाफ आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई।

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि उप निरीक्षक अशोक कुमार, आरक्षी अब्दुल त्रिलोकीनाथ तथा अपराध सूचना शाखा दानापुर  के प्रधान आरक्षी राज किशोर पांडेय संग प्लेटफोर्म पर चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान 12791 सिकंदराबाद दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंची। ट्रेन के सबसे पीछे साधारण कोच को चेक किया जा रहा था। तभी दो युवक संदिग्ध अवस्था में कोच के अंदर बैठे मिले। जिनके पास वजनदार पिट्ठू बैग था। उनसे कड़ाई से पूछने पर बताए कि इसमें शराब है।

यह देखकर उसी कोच के अन्य यात्रियों द्वारा बताया गया कि बगल वाले सिट पर पांच व्यक्ति जबरदस्ती हम लोगों को उठाकर बैठ गए हैं। जिनके पास शराब होने की संभावना है। यह सुनकर पांचों व्यक्ति पिट्ठू बैग के साथ तेजी से ट्रेन से उतरकर भागने लगे। लेकिन पुलिसकर्मियों के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पिट्ठू बैग से शराब मिला। सातों तस्करों के पास से कुल 45.450 लीटर अंग्रेजी शराब बरामदग की गई।

रेल यात्रियों को डरा धमकाकर कोच में अपने पिट्ठू बैग को रखे थे। इनके द्वारा जानबूझ कर एवं गैर कानूनी रूप से ट्रेन में खतरनाक पदार्थ ले जाया जा रहा था जिससे अधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को  खतरा उत्पन्न किया गया है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यूपी से शराब खरीदकर बिहार में महंगे दामों में बेचते है।

ये है शराब तस्करों के नाम :-

जीतू कुमार चितकोहरा अम्बेडकर सॉप थाना गर्दनीबाग पटना (बिहार) ,शंकर प्रसाद दानापुर कैंट शाहपुर पीर बाबा के सामने डिफेन्स कॉलोनी वार्ड 8 थाना शाहपुर पटना (बिहार) ,सोनू चौधरी उर्फ़ विशाल सालिमपुर अहरा, बाकरगंज वार्ड 37 थाना गाँधी मैदान, बाबु साहेब भागीपुर वार्ड 5 थाना आलमनगर जिला मधेपुरा (बिहार ) ,बिट्टू कुमार उर्फ़ विवेक विजय नगर वार्ड 14 थाना, अजय कुमार शैदपूरा वार्ड 26 थाना खगौल, विशाल कुमार पटना बिहार बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *