जमानियां (गाजीपुर)। बड़ेसर गांव स्थित सोनू होटल एंड कैफे में मंगलवार की सुबह 11 बजे एसडीएम अभिषेक कुमार ने सीओ अनूप सिंह व कोतवाल अशेषनाथ सिंह व राजस्व टीम के साथ छापेमारी कर होटल के कमरों से सात जोड़ो को पकड़ा। जांच पड़ताल के बाद राजस्व विभाग की टीम ने होटल के पांच कमरा सहित मुख्य गेट को सील कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी युवक और युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि बड़ेसर गांव स्थित सोनू होटल एंड कैफे में कुछ दिनों से लड़का व लड़कियों की पहुँचने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर राजस्व व पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गई तो पता चला कि होटल के अंदर कमरों में कुछ लड़के लड़कियां मौजूद है। इसके बाद जब पुलिस ने अंदर तलाशी ली तो कमरों में सात जोड़े मिले। जिसमें छह स्थानीय क्षेत्र के व एक चंदौली जनपद के धीना के थे। इसके बाद होटल को सील करवा गया और पुलिस विभाग को अग्रेतर कारवाई के लिए निर्देश दिया गया।
कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि होटल में मिले जोड़ो को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इसे लेकर किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कारवाई की जाएगी। इस मामले में होटल संचालक गोविंद ने बताया कि होटल संचालन का वैध रजिस्ट्रेशन है, साथ ही बिना आधार कार्ड या बिना पहचान पत्र के किसी को ठहरने के लिए कमरा नहीं दिया जाता है, जिन्हें भी कमरा दिया जाता है, उनका रजिस्टर में नाम पता दर्ज किया जाता है।