जमानियां (गाजीपुर)। जमानियां दिलदारनगर नहर मार्ग स्थित बहादुरपुर नहर पुलिया के पास मंगलवार की सुबह नहर के पानी में एक अधेड़ व्यक्ति का उतराया हुआ शव देखा गया। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने बहादुरपुर नहर पुलिया के पास नहर के पानी में एक अधेड़ व्यक्ति का उतराया हुआ शव देखा। नहर में शव मिलने की जानकारी होते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। किसी ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई। थोड़ी देर बाद ही मौके पर पहुँचे स्टेशन बाजार क्षेत्र के लमुई गांव निवासी कपिलदेव यादव के पुत्र अशोक ने शव की पहचान चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के बलभिटवा बैरी कला गांव निवासी 55 वर्षीय राम अवतार बिंद पुत्र रामवृक्ष बिंद के रूप में की।
अशोक ने बताया कि मृतक राम अवतार काफी समय से मेरे घर रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे। और रविवार की शाम से ही ये गायब थे, जिनकी खोजबीन की जा रही थी। आशंका व्यक्त किया कि शायद नशे की हालत में नहर के गहरे पानी में गिरने से इनकी मौत हुई होगी।
शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।