जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने गांव के ही एक युवक पर उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित पिता ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री प्रतिदिन साइकिल से क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने जाती है। बीते 5 सितंबर की सुबह वह स्कूल गयी लेकिन वापस घर नहीं लौटी। जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन वह नहीं मिली।
इसी बीच बगल के ही पड़ोसी ने बताया कि उसका पुत्र नासमझी में मेरी पुत्री को भगा ले गया है, वह जल्द ही वापस आ जायेगी। लेकिन अभी तक वह वापस नहीं आयी। इसे लेकर युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी है। वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।