दिलदारनगर (गाजीपुर)। शराब तस्करों द्वारा आरपीएफ के दो जवानों के हत्या की घटना के बाद भी ट्रेन से शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ व जीआरपी ने प्लेटफार्म संख्या एक से कुल 10.950 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बिहार पटना के थाना पालीगंज के दरियापुर प्रेम निवासी सुधांशू कुमार को पकड़ लिया। पूछताछ के जीआरपी को कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया।
आरपीएफ उपनिरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि जीआरपी प्रभारी रविंद्र मिश्रा व पुलिस टीम के साथ साथ संयुक्त रूप से प्लेटफार्म संख्या एक पर गश्त कर रहे थे। तभी फुट ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति काले रंग का पिट्ठू बैग के साथ बैठा हुआ था।
संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी लिया गया तो उसके बैग से 40 टेट्रा पैक 180 एमएल व 5 बोतल 750 एम एल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पूछताछ करने पर बताया कि बिहार में शराब बंद होने से यूपी से शराब खरीद कर अधिक मुनाफे के लिए बिहार राज्य में ऊंचे दामों पर बेचता हूं।