जमानियां (गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने पुत्री का फोटो सोशल मीडिया पर डालने पर तीन युवकों के खिलाफ थाना में तहरीर दिया है।
पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी पुत्री क्षेत्र के ही एक स्कूल में पढ़ने जाती है। रास्ते में दीपक पाण्डेय व शहबाग राजभर उसे बोली ठोली बोलते हैं। तथा शहबाग राजभर चुपके से आते जाते समय मेरी पुत्री का फोटो खींचकर अपने साथी दीपक पाण्डेय को दे दिया था।
दीपके पाण्डेय ने 28 अगस्त 2024 को मेरी लड़की का फोटो फेसबुक पर डाल दिया था। यह बात शहबाग राजभर के परिजन से बताया तो वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली दिये। जिसे लेकर तहरीर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।