जमानियां (गाजीपुर)। नाबालिग को भगाने के आरोप में स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर दूसरे गांव के एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। तहरीर के माध्यम से बताया कि स्थानीय कस्बा क्षेत्र के जुनेदपुर का रहने वाला विशाल कुशवाहा पुत्र सुरेन्द्र कुशवाहा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।
इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।