जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के बरुईन गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे नहर में शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने रहस्यमय परिस्थितियों में नहर में डूबी हुई एक कार को देखा। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया।

शुक्रवार की सुबह नहर पर पहुंचे कुछ लोगों नहर को कुछ देर के लिए बंद कराया। पानी कम होने पर हाइड्रा से डूबे हुए कार को बाहर निकाला और कार लेकर चले गए। इस दौरान मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। हालांकि कार नहर में कैसे गिरा, चालक कौन था, कार कहां का था, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
लेकिन ग्रामीणों में इस बात की चर्चा थी कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे इस कार का पुलिस पीछा कर रही थी, जिससे बचने के लिए कार चालक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ मुड़ गया और कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया और कार सवार भाग निकले।
इस संबंध में चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव ने बताया कि छुट्टी से हम आज लौटे हैं, इस विषय में कोई जानकारी नहीं मिली है।