20 अगस्त से शुरू होगा विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण

जमानियां (गाजीपुर)। निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की पूर्व तैयारी के अंतर्गत 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक घर-घर सर्वे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके क्रम में रविवार को विधानसभा 379 जमानियाँ के अंतर्गत बीएलओ व सुपरवाइजर को प्रशिक्षित करने हेतु एक अति महत्वपूर्ण बैठक लोदीपुर स्थित बुद्धम शरणम महाविद्यालय में संपन्न हुई।

इस बैठक में तहसीलदार राम नारायण वर्मा द्वारा सभी बीएलओ व सुपरवाइजर को घर-घर सर्वे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी बीएलओ को इस संदर्भ में अवगत कराते हुए बताया गया कि इस बार घर-घर सर्वे कार्यक्रम को बीएलओ एप के माध्यम से भी किया जाना है।

सभी बीएलओ अपनी मतदाता सूची में पडने वाले मकान की गणना करते हुए नए व युवा मतदाताओं के साथ ही मृतक व शिफ्टेड मतदाताओं की सूचना का संकलन कर लें ताकि परिवर्धन, संशोधन व विलोपन की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण की जा सके।

उक्त अवसर पर नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, निर्वाचन सहायक राहुल कुमार, सुपरवाइजर अजय कुमार, संजय कुमार, पुनीत पांडेय के साथ-साथ बीएलओ नरगिस बानो , नसरीन बानो, रेशमा बानो, छाया देवी, रीना देवी, रिंकू राय, गोकुल यादव, विनय राय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *