जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के लोदीपुर स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार की सुबह धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।
समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक एस पी मौर्य ने ध्वजारोहण करके किया। तत्पश्चात उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया और छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और देशभक्ति आधारित नाटक शामिल रहा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भारत की स्वतंत्रता की यात्रा को खूबसूरती से दर्शाया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल एल डी जेना ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया। साथ ही समन्वयक निकिता जायसवाल और शिक्षक नफीस अंसारी, रजीना रहमान, राफिया रहमान, ओम प्रकाश चौरसिया, शबीना खान, आंचल यादव, ज्योति यादव, राम जी प्रजापति, द्राक्षा सिद्दीकी, साक्षी सेठ, शंभूनाथ राम, बाल्मीकि यादव, नित्या सिंह, दीपशिखा, उषा यादव और अंकिता आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य और समन्वयक द्वारा योग्यता और उपस्थिति प्रमाण पत्र, स्कूल टॉपर पुरस्कार, स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार वितरित करके किया गया।