जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय के सामने राज्य वित्त आयोग योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में तीन कार्यों का अनुमानित लागत 85 लाख 77 हजार रुपये से कराए गए रामलीला मैदान के सुंदरीकरण कार्यो का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता व तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने मंगलवार की शाम संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
लोकार्पण से पूर्व तहसीलदार और अध्यक्ष ने प्रभु श्री राम के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। कार्यक्रम के दौरान भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जहां आजमगढ़ और जमानियां के कलाकारों ने भजन कीर्तन करके कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रभु श्री राम की भक्ति में डूबो दिया।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि जन सहयोग और सरकार के सहयोग से नगर में विकास के कायर्क्रमों को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके संरक्षण का दायित्व आमजन को स्वयं उठाना पडे़गा। नगर के इस विरासत व इसके सुंदरीकरण को यदि कोई नुकसान पहुंचाता है, यहां गंदगी फैलाता है तो उसे समझाएं। इसके बाद भी वह उदंडता पर उतरता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने में भी नागरिकों को संकोच नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक रामलीला मैदान का विकास जन भावनाओं के अनुरूप कराया गया है। आने वाले दिनों में इस रामलीला मैदान में बहुत सारे कार्य कराए जाएंगे जिसका उपयोग पूरी तरह से जनता जनार्दन करेगी।
वहीं तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने कहा कि नगर अध्यक्ष को जनता ने जिस काम के लिए चुना है, वो बखूबी अपने अंदाज में कार्य करा रहे हैं।
उक्त अवसर पर नगर पालिका परिषद के सभी वार्डो के सभासद, भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष पाण्डेय, अनिल कुमार गुप्ता, तारकेश्वर वर्मा, दिनेश जालान, आशीष कुमार वर्मा, संजय जायसवाल, अजय यादव सहित सम्मानित नगरवासी मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी संजीत यादव ने दी।