जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील के बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक सोमवार को अधिवक्ता सुनील यादव के प्रार्थना पत्र पर बुलाई गई। जिसमें अधिवक्ताओं ने पूर्व तहसीलदार देवेंद्र यादव तथा कार्यरत पेशकार शैलेन्द्र सिंह यादव के कार्यो की घोर निंदा की और एसडीएम अभिषेक कुमार को पेशकार पर कारवाई के लिए पत्रक सौंपा। चेताया कि जब तक पेशकार पर कारवाई नहीं होती है तब तक तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार रहेगा।
अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि तहसील के पेशकार शैलेन्द्र सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाया जाय।जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक तहसीलदार न्यायालय का न्यायिक बहिष्कार जारी रहेगा। तीन दिवस के अंदर अगर पेशकार को नहीं हटाया गया तो पूरे न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा।
पत्रक सौंपने वाले अधिवक्ताओं में एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश यादव, महामंत्री कमल कांत राय, काजी शकील अहमद, रामजी राम, रवि प्रकाश, बृजेश सिंह, संजय यादव, घनश्याम सिंह आदि अधिवक्ता रहे।