जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने देवैथा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
देवैथा गांव निवासी रामू यादव ने अपने पट्टीदारों पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह अपने भाई तारकेश्वर, उसकी पत्नी मंजू देवी व भतीजा सत्येन्द्र यादव के साथ सुबह करीब 11:30 बजे खेत पर खेती का कार्य कर रहे थे। तभी हमारे पट्टीदार नौजादिक, रोहित यादव, राहुल यादव, बंटी यादव व पिन्टू यादव ने जमीनी विवाद को लेकर मुझे व मेरे भाई तारकेश्वर व भाई की पत्नी मंजू देवी व भतीजा सत्येन्द्र यादव को फावड़ा व कुल्हाड़ी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए तथा जान से मारने की धमकी भी दिए। घटना की सूचना डायल 112 नं पर भी दी गयी।
इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।