खाद्य विभाग ने छापेमारी कर 6 दुकानों का लिया सैम्पल

गाजीपुर (सू0वि0) – आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजीपुर के आदेश के क्रम में आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य) गाजीपुर के निर्देशन में रक्षाबन्धन अभियान चलाकर आज दिनांक 30.08.2023 को कुल 06 नमूना संग्रह किया गया, जिसमें टेढ़ीबाजार न0पा0परि0, गाजीपुर स्थित मे0-ए0एस0अग्रवाल इण्टरप्राइजेज प्रा0लि0 परिसर से छेना की मिठाई एवं बर्फी का नमूना, कचहरी रोड अफीम फैक्ट्री न0पा0परि0, गाजीपुर के पास से दूध के दो नमूनें , शादियाबाद तहसील जखनिया गाजीपुर से पनीर एवं बेसन लड्डू का नमूना लिया गया।

संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

नमूना संग्रह की कार्यवाही श्री आर0पी0 सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री गोपाल चन्द, श्री अवधेश कुमार, श्री समला प्रसाद यादव, श्री गुलाब चन्द गुप्त, श्री राजीव कुमार सिंह एवं श्री विरेन्द्र यादव की टीम द्वारा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *