जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका परिषद द्वारा शासन के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लोदीपुर स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में पाठशाला 2.0 के तहत रंगोली, चित्रकला व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता तीन हाउस वर्ग में बांटा गया था। जिसमें रंगोली में भगत सिंह हाउस में कक्षा आठ की छात्रा खुशी वर्मा प्रथम व द्वितीय स्थान पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हाउस में संजना कुमारी व तृतीय स्थान सरोजनी नायडू हाउस की लक्ष्मी वर्मा को मिला।
वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में सरोजनी नायडू हाउस के कक्षा 9 का छात्र शोएब अख्तर प्रथम, द्वितीय स्थान भगत सिंह हाउस के कक्षा आठ का छात्र आतिफा कलीम व तृतीय स्थान पर सरदार पटेल हाउस के कक्षा आठ का छात्र अंशुमन मिश्रा रहा।
चित्रकला प्रतियोगिता में सरोजनी नायडू हाउस के कक्षा 7 का छात्र शुभम तिवारी प्रथम, द्वितीय स्थान भगत सिंह हाउस के कक्षा 6 की छात्रा अरीबा नाज रही। तृतीय स्थान सरदार पटेल हाउस की कक्षा तीन की छात्रा दिव्या सिंह रही।
विजेता छात्र छात्राओं को अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने मेडल, शील्ड व नगर पालिका का प्रमाण पत्र दिया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा और बौद्धिक क्षमता का विकास भी होगा।
इस मौके पर विजय शंकर राय, एसबीएम प्रभारी विजय शंकर शर्मा, प्रधान लिपिक सत्येंद्र प्रसाद, स्टोर लिपिक अरविंद राय, दानिश मंसूरी, राजेश गुप्ता, आसिफ अंसारी, प्रिंसिपल एल डी जेना आदि मौजूद रहे।