तेजी से बढ़ रहा है गंगा नदी का जलस्तर, तहसील प्रशासन एलर्ट

जमानियां (गाजीपुर)। विभिन्न प्रदेशों व जिलों में हो रहे बारिश के कारण इन दिनों गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। मंगलवार की दोपहर जमानियां में 5 सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए क्षेत्र के ताजपुर, मतसा, जीवपुर, सब्बलपुर आदि तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।

इस संबंध में एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *