जमानियां (गाजीपुर)। सुहवल पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक मुकदमे में वांछित एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सुहवल थाना के उपनिरीक्षक नंदलाल मिश्रा ने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी NBW वारण्ट के तहत सुहवल गांव में दबिश देकर 32 वर्षीय वारण्टी राकेश कश्यप को उसके घर से मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया गया।