दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खान का बीते 31 जुलाई को सेवानिवृत होने पर शुक्रवार को रेल कर्मियों ने स्टेशन कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया। इस दौरान रेल कर्मियों ने फूल माला व अंग वस्त्रम देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
नफीस खान ने कहा कि सभी सह कर्मियों के सहयोग व व्यवहार से कार्यकाल बेहतर रहा। वहीं नवागत स्टेशन प्रबंधक दीपक गुप्ता का रेल कर्मियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर यातायात निरीक्षक संजय कुमार, वाणिज्य निरीक्षक अजय कुमार, आरपीएफ़ निरीक्षक प्रभारी बाल गंगाधर, राजीव कुमार, सुधीर कुमार, बुकिंग सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार, मारूफ खान, मनीष कुमार, कविता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।