जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बलुवा घाट व महेवा गांव स्थित महेश्वरनाथ मंदिर के पास से रविवार की रात चोरी हुई दो बाईक की घटना में शामिल दो बाल आपचारी को पुलिस ने बलुवा घाट से मंगलवार की भोर पकड़ लिया। साथ ही दोनों बाईक भी बरामाद किया। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायलय में पेश किया गया।
बता दें कि सुहवल निवासी राजू गुप्ता की बलुवा घाट से व फिरंगी राम ग्राम कटरा थाना भभुआ बिहार की बाईक महेवा गांव स्थित महेश्वरनाथ मंदिर के पास से रविवार की रात चोरी हुई थी। पीड़ितों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई में जुट गई।
थाना निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि चोरी की गयी दोनों मोटर साईकिल को बरामद किया गया तथा बाल अपचारी अभिषेक पासवान तथा सेराज को मंगलवार की भोर बलुवा घाट से पुलिस टीम ने पकड़ कर आगे की कार्रवाई की गयी।