जमानियां (गाजीपुर)। वाराणसी जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया सोमवार की दोपहर अचानक जमानियां कोतवाली में धमक पड़े। एडीजी को देख पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।
गाड़ी से उतर कर एडीजी सीधे थाना कार्यालय पहुंचे, कार्यालय के बाहर विभिन्न मामलों में बैठाए गए लोगों से पुछताछ किया। इसके बाद कोतवाल के कार्यालय में पहुंच कर अभिलेखों को देख बाहर निकले और पुनः कार्यालय के बाहर बैठे लोगों को बुलाया और किस घटना में कौन बैठाया गया है उसकी जानकारी पुलिसकर्मियों से लिया।
क्षेत्र में गश्त करके कोतवाली पहुंचे थाना निरीक्षक अशेषनाथ सिंह से वार्ता किया और क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। निर्देश दिया कि किसी भी प्रकरण में अगर कोई थाना में बैठाया जाता है तो उसकी पूरी जानकारी दर्ज करें।बेवजह थाना में किसी को न बैठाया जाय। समस्याओं का त्वरित निवारण करें। इसके बाद एडीजी जमानियां स्टेशन होते हुए निकल गए।
एडीजी के अचानक कोतवाली में पहुँचने से मातहतों की सांस फूलने लगी थी। क्योंकि अभी हाल ही में एडीजी ने बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर ट्रकों से वसूली की शिकायत पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। इस मामले में नरही थाना के थानाध्यक्ष पन्ने लाल कन्नौजिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी भी कर ली गई है।
आज सर्किल में एडीजी के पहुंचने से सभी थाना एलर्ट मोड में हो गए थे। लेकिन एडीजी जमानियां थाना से होकर वापस चले गए। तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।