28 अगस्त को होगा जमानियां एक्सईएन का घेराव : ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा

जमानियां (गाजीपुर)। बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को अधिशासी अभियन्ता और एसडीओ से मिलने गया। उनकी अनुपस्थिति में जेई इंद्रजीत पटेल से मिलकर वार्ता की।

इस दौरान भयानक उमस और गर्मी में लहुवार समेत कई गावों में पिछले कई दिनों से जले ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने और लहूवार के जर्जर तारों से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए केबल तार लगाने, बकाया बिल के नाम पर कनेक्शन काटकर गरीबों को अंधेरे में रहने को मजबूर करने, अवैध व फर्जी बिलिंग करने, इलाके में बड़े पैमाने पर लोगों के घरों से गुजर रहे बिजली के तारों को हटाने और किसानों के खेतों में हाई टेंशन तार, टॉवर और ट्रांसफार्मर हटाने तथा मुवावजे, बिजली बिल गरीबों का माफ करने तथा 300 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग की गई।

समस्याओं पर ध्यान ने नहीं देने पर 28 अगस्त को जमानियां के एक्सईएन का घेराव करने का निर्णय लिया गया। उक्त मौके पर शशि कांत कुशवाहा, डॉ. मंगला सिंह, बुच्ची लाल, अनिल गुप्ता, कपिल मुनि, श्यामप्यारी, रुदल कुशवाहा, अमर नाथ मौर्य, विजई वनवासी, अभिनायक तीयरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *