जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चक अब्दुल हकीम उर्फ चकिया गांव में मंगलवार की शाम करीब 4 बजे सगे भाई संतोष कुमार बिंद ने अपनी बहन यशोदा (17) की गला काटकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।
शाम करीब सात बजे पुलिस गांव पहुंच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर घटना के जांच पड़ताल में जुट गई। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी व सीओ अनूप कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि चकिया गांव निवासी 18 वर्षीय संतोष कुमार बिंद पुत्र महातिम बिंद की 16 वर्षीय बहन यशोदा किसी से फोन पर बात करती थी। इस को लेकर मंगलवार की शाम भाई बहन में कहा सूनी हुई। जिससे नाराज हो कर भाई संतोष ने बहन यशोदा को धारदार हथियार से गला काटकर कर मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतका की मां और पिता गांव के सिवान में धान की रोपाई करने गए थे। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशेष नाथ सिंह पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।