जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बलुआ गंगा घाट से कुछ दूरी पर चक्काबाँध में डूबे हुए किशोर का शव मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जमानियां स्टेशन क्षेत्र के चक्काबाँध गंगा घाट पर सोमवार की सुबह साढ़े 6 बजे अपने साथियों के स्थान गंगा स्नान के दौरान नदी के गहरे पानी में डूबे चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर पवन तिवारी का 48 घंटे बाद बुद्धवार की सुबह करीब 7 बजे बलुआ घाट से कुछ दूरी पर नदी में उतराया हुआ शव पाया गया।
पवन के शव मिलने के इंतजार में चक्काबाँध गंगा घाट पर बैठे परिजनों व रिश्तेदारों को जैसे ही शव मिलने की जानकारी हुई, तुरंत बलुआ घाट के लिए निकल गये। जहां एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों द्वारा उसके शव को नदी से बाहर निकाल कर बलुआ घाट लाया गया। घाट पर पहुँचे परिजन पवन के शव को देख रोने बिलखने लगे। शव मिलने की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बता दें कि चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र सिसौड़ा गांव निवासी 17 वर्षीय पवन तिवारी पुत्र परमानंद तिवारी गांव के ही चार युवकों के साथ जमानियां स्टेशन क्षेत्र के चक्काबाँध गंगा घाट पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे नहाने गया हुआ था और नहाने के दौरान ही अपने साथियों के साथ डूबने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने 3 युवकों को किसी तरह से बचा लिया, लेकिन पवन देखते ही देखते गंगा नदी के गहरे पानी मे डूब गया। जिसे तहसील प्रशासन द्वारा लेखपाल, आपदा मित्र व स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ के माध्यम से गंगा नदी में तलाश कराई जा रही थी।
बता दें कि मृतक पवन घर का इकलौता चिराग था तथा अपने तीन बहनों में दूसरे नंबर पर इकलौता भाई था। पवन की असामयिक मृत्यु से मां गीता देवी, पिता परमानंद तिवारी व उसकी तीनों बहनों का रो रो कर बुरा हाल है।