दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग को भगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने थाना में तहरीर देकर बताया कि बीते 13 जुलाई को एक युवक ने उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। जिसे उसके पुत्र ने देखा है। बताया कि उसकी पुत्री घर में रखे रुपये और जेवर अपने साथ ले गयी है। इस मामले में दिलदारनगर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धारा मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।