जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील प्रशासन बड़े बकायेदारों के खिलाफ लगातार कारवाई कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को एसडीएम अभिषेक कुमार व तहसीलदार राम नारायन वर्मा के निर्देश के क्रम में नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने राजस्व टीम के साथ गरुवा मकसूदपुर निवासी राजेंद्र यादव के घर पर खड़ी ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
तहसीलदार राम नारायन वर्मा ने बताया कि राजेंद्र यादव के खिलाफ प्रयागराज के पारिवारिक न्यायलय द्वारा 9 लाख 80 हजार का जुर्माना लगाया गया था। न्यायलय के आदेश के अनुपालन में राजस्व टीम द्वारा गरुवा मकसूदपुर गांव पहुंच कर ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
उक्त राजस्व टीम में अरुण सिंह संग्रह अमीन, दीनदयाल शर्मा, प्रभात कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, राधेश्याम आदि थे।