दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा के वार्ड नं 6 निवासी विकास उर्फ सोनू जायसवाल की गुरुवार की दोपहर 3 बजे रेलवे स्टेशन से सटे चाय पानी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अगल बगल के लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन शव को घर ले गए। जहां पति के शव को देख पत्नी नेहा जायसवाल रोने बिलखने लगी। सूचना पाकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पत्नी की तहरीर पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
बताया जा रहा है कि विकास उर्फ सोनू जायसवाल वार्ड नं 6 स्थित अपने घर से खाना खाकर वार्ड में ही रेलवे स्टेशन के पास अपने चाय पानी की दुकान पर दोपहर में 15 वर्षीय पुत्र आदित्य जायसवाल व 8 वर्षीय पुत्र आलोक जायसवाल संग दुकान पर गया था। कुछ देर बाद सोनू पुत्रों को घर भेज दिया। इसके बाद दुकान का शटर गिरा दिया। कुछ देर बाद पुत्र आदित्य जायसवाल दुकान पर पुनः पहुंचा और शटर खोलवाने लगा। शटर नहीं खुलने पर जब वह खुद शटर उठाया तो उसके पिता नीचे गिरे हुए पड़े थे। यह देख पुत्र के चीखने चिल्लाने पर अगल बगल के लोग जुट गए।
घटना की सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए और विकास को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव लेकर लोग लेकर घर पहुंचे। घटना के बाद विकास के घर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों में इस बात की चर्चा थी कि विकास कई महीनों से पारिवारिक कलह व उधारी पैसों को लेकर मानसिक रूप से परेशान था। थाना निरीक्षक महेंद्र सिंह ने विकास के घर व दुकान पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की।