जमानियां (गाजीपुर)। मुहर्रम माह की दसवीं तारीख पर बुद्धवार की शाम स्थानीय क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला। जुलूस की शुरुआत भारी पुलिस बल की उपस्थिति में स्टेशन बाजार के वार्ड नं 17 स्थित इमाम चौक से किया गया।
इमाम चौक पर रखे ताजिया के सामने मासिया व मातम करने के बाद ताजिया को उठाया गया। इसी क्रम में मछली मंडी, सब्जीमंडी व वार्ड नं 3 स्थित इमाम चौक पर रखे ताजिया को उठाकर एक दूसरे से मिलाया गया। इस दौरान जगह जगह रुक कर तजियादारों ने या हुसैन या हुसैन कहते हुए मातम मनाया।
गांधी चौक पर पारंपरिक तरीके से युवाओं ने लाठी व तलवार तथा जंजीर के साथ कलाबाजी का प्रदर्शन किया। जुलूस के दौरान विभिन्न स्थानों पर शर्बत व खिचड़ी का वितरण किया गया। उमस व गर्मी पर मुस्लिम युवाओं में अपने नबी की शहादत का मातम भारी रहा। गांधी चौक में कलाबाजी के बाद जुलूस रामलीला मैदान तक गया। इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे कर्बला में ले जाकर मातम के बीच ताजिया को दफन किया गया।