नवागत एसपी डॉ. इराज राजा ने जमानियां कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

जमानियां (गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के तबादले के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा बुद्धवार की सुबह करीब 11 बजे अचानक जमानियां कोतवाली का निरीक्षण करने पहुँच गए। उनके अचानक कोतवाली पहुँचने से पुलिसकर्मियों में खलबली मची रही।

फोटो : जमानियां कस्बा बाजार में पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गश्त करते पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, थाना परिसर व अपराध रजिस्टर को चेक किया तथा मुहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र में सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कस्बा बाजार में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने दिलदारनगर थाना तथा गहमर थाना का भी औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *