जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के राधाकृष्ण मंदिर के पास घायलावस्था में पड़ी एक विक्षिप्त महिला को दुकानदार प्रवीण श्रीवास्तव ने डायल 112 पुलिस व 108 नं एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवा कर मानवता का परिचय दिया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह एक अज्ञात विक्षिप्त महिला स्टेशन बाजार के राधाकृष्ण मंदिर के पास घायलावस्था में कई घंटों से पड़ी हुई थी। पूछने पर वह अपना नाम व पता बताने में असमर्थ थी। तथा उसके दाहिने पैर का घुटना चोट लगने के कारण काफी सूजा हुआ था। यह देख दुकानदार प्रवीण श्रीवास्तव ने शाम करीब 5 बजे डायल 112 को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने स्थिति की जानकारी लेकर उस दुकानदार द्वारा 108 नं एम्बुलेंस को बुलवाया। एम्बुलेंस के पहुँचने पर दुकानदार प्रवीण व पुलिसकर्मियों ने घायल विक्षिप्त महिला को एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।