जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के डिगरी नहर पुलिया के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सोमवार की भोर में आस पास के लोगों ने डाउन लाइन के किनारे एक युवक का शव देखा। सूचना पर पहुँची जीआरपी शव को कब्जे में लेकर चली गयी।
बताया जा रहा है कि सोमवार की तड़के सुबह करीब 4 बजे स्थानीय स्टेशन मास्टर को कंट्रोल द्वारा सूचना मिली कि स्टेशन से पश्चिम तरफ करीब 100 मीटर की दूरी पर ट्रेन नं 12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से कोई युवक गिर गया है। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुँचे आरपीएफ स्टाफ ने जाकर देखा तो डाउन लाइन के किलोमीटर संख्या 711/ 16 व 18 के बीच एक अज्ञात युवक ट्रेन से गिर कर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसका सिर क्षतिग्रस्त हो चुका था।
इसकी सूचना दिलदारनगर जीआरपी को दी गई। सुबह करीब 7:30 बजे घटनास्थल पर पहुँचे जीआरपी के एक मुख्य आरक्षी व एक आरक्षी ने शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुट गए। जहां घटनास्थल से मृतक के पास से दो मोबाइल पाया गया। वहीं मृतक के पैंट की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भोजपुर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पतरिहां गांव निवासी 33 वर्षीय हरे कृष्ण कुमार पुत्र शिव टहल चौधरी के रूप में हुई।
शव की पहचान होने के बाद जीआरपी ने शव को लेकर दिलदारनगर जीआरपी चौकी चली गई।