जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार की चौकी पुलिस ने मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को नॉन बेलेबल वारंट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
स्टेशन चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव ने वारंटियों के गिरफ्तारी अभियान के तहत रविवार की सुबह करीब 7 बजे स्थानीय क्षेत्र के बरुईन गांव निवासी वारंटी राधेश्याम पुत्र विजयी व बिहार बक्सर के राजपुर थाना के डेहरी गांव निवासी अखिलेश राजभर पुत्र सुभाष राजभर को बरुईन गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के खिलाफ एक मुकदमें में न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में दोनों को गिरफ्तार किया गया है।